AUS vs BAN Super 8 T20 World Cup 2024 Highlights: पैट कमिंस की हैट्रिक के बाद डेविड वॉर्नर का तूफान... ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश पस्त

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में शानदार शुरुआत की है. कंगारू टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को डीएलएस नियम के तहत हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली.

Advertisement
David Warner (@Getty Images) David Warner (@Getty Images)

aajtak.in

  • नॉर्थ साउंड (एंटीगा),
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. इसी कड़ी में 21 जून (शुक्रवार) को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत 28 रनों से जीत हासिल की. बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में दो विकेट पर 100 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश के चलते आगे का खेल नहीं हो सका. उस समय DLS पार स्कोर 72 रन था, यानी कंगारू टीम आसानी से मैच जीत गई.

Advertisement

पैट कमिंस ने ली यादगार हैट्रिक

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने सबसे ज्यादा 36 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं तौहीद हृदोय ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने यादगार हैट्रिक ली.

पैट कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह रियाद को बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर कमिंस ने महेदी हसन को एडम जाम्पा के हाथों कैच आउट कराया. कमिंस ने इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदोय को हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की. 

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

Advertisement

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें एवं दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कमिंस से पहले ब्रेट ली ही टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले पाए थे. 2007 के वर्ल्ड कप में ली ने बांग्लादेश के ही खिलाफ हैट्रिक जमाई थी. कमिंस (3 विकेट) के अलावा एडम जाम्पा ने भी इस मैच में दमदार खेल दिखाया और दो विकेट झटके. मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

वॉर्नर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो ओपनर डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. वॉर्नर ने 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके के अलावा तीन सिक्स लगाया. वहीं दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 14 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से रिशद हुसैन ने दो विकेट लिए.

टी20 विश्व कप में हैट्रिक
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (साउछ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, 2024

Advertisement

टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, 2024

टी20I में ऑस्ट्रेलिया की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक
8*- फरवरी 2024 से जून 2024
8- नवंबर 2021 से फरवरी 2022
6- मई 2010 (टी20 विश्व कप)
6- अक्टूबर 2017 से फरवरी 2018
6- अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023

टी20 विश्व कप में लगातार जीत
8*- ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7- इंग्लैंड (2010-2012)
7- भारत (2012-2014)
6- ऑस्ट्रेलिया (2010)
6- श्रीलंका (2009)
6- भारत (2007-2009)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement