टी-20 रैंकिंग: इंग्लैंड के 6 विकेट लेकर 92 पायदान ऊपर चढ़े चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 92वें स्थानों की लंबी छलांग लगाई है.

Advertisement
यजुवेंद्र चहल यजुवेंद्र चहल

विश्व मोहन मिश्र

  • दुबई,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 92वें स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. चहल गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में 86वें स्थान पर आ गए हैं.

 बंगलुरू में सीरीज जिताऊ गेंदबाजी का मिला इनाम

चहल ने बेंगलुरू में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में छह विकेट लिए थे. इंग्लैंड ने आठ रनों के भीतर आठ विकेट गंवा अपनी हार तय की. चहल इस सीरीज में कुल 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

Advertisement

नेहरा को भी दो स्थान का फायदा

आशीष नेहरा को दो स्थान का फायदा हुआ है. वह अब 24वें स्थान पर आ गए हैं. बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. वह दो स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

भारत टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम

टी-20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को छठा स्थान मिला है. पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है. भारत ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है. न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement