Suryakumar vs Kohli, IPL Controversy: सूर्यकुमार यादव ने बताया आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान कोहली से क्यों हुई कहासुनी, VIDEO

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में आए, इस दौरान उनसे विराट कोहली संग IPL 2020 के दौरान हुई बहस पर सवाल पूछा गया, सुन‍िए इस पर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

Advertisement
Suryakumar vs Virat Kohli IPL controversy Suryakumar vs Virat Kohli IPL controversy

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

टीम इंड‍िया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में विराट कोहली के साथ  हुई बहस की पूरी कहानी बताई है. सूर्यकुमार ने उस सीजन के मैच नंबर 48 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 79 * (43) रनों की मैच विजयी पारी खेली थी. 

इस मैच के दौरान कोहली की सूर्या से बहस हुई थी, आख‍िर तब दोनों के बीच क्या हुआ था? इस बारे में सूर्यकुमार यादव इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव में खुलकर बातें कीं. सूर्या ने कहा- मैंने तो उन्हें देखा ही नहीं. थोड़ी देर रुककर और हंसते हुए कहा- हमारे बीच दोस्ती वाली और प्यार भरी बातें हो रही थीं.  

Advertisement

सूर्या यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा विराट ने उनसे कहा था- (Well Played)...आप अच्छा खेले. लेकिन कुछ देर बाद सूर्या ने उस मैच में विराट कोहली संग तकरार पर खुलकर बात की. 

सूर्या ने कहा- उस दिन मैच के दौरान मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थीं. उस मैच से पहले ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए भारतीय टीम घोष‍ित हुई थी, मुझे लगा था कि मेरा सेलेक्शन भी होगा और मैं भी ऑस्ट्रेल‍िया जाऊंगा. मेरा प्रदर्शन 2 सालों के दौरान शानदार था, ऐसे में मुझे इस बात की उम्मीद थी कि मेरा सेलेक्शन पक्का है.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: शरीर पर नया टैटू बनवाना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव पर पत्नी ने रख दी है ये शर्त

IPL 2020 के दौरान सूर्या और कोहली में हुई बहस (Credit: BCCI)

सूर्या ने आगे कहा- उस दौरान मेरी टीम (मुंबई इंड‍ियंस) में कई ऐसे विदेशी ख‍िलाड़ी थे, जो उनसे पूछते थे कि तुम ऑस्ट्रेल‍िया कब जाओगे?  लेकिन तभी जब तीनों (वनडे, टी20 और टेस्ट) फॉर्मेट के ल‍िए टीम का ऐलान हुआ और मेरा नाम नहीं था, मुझे अहसास हुआ कि हे भगवान, ये क्या हुआ? मेरी तब पत्नी (देव‍िशा शेट्टी) से भी बात हुई. उन्होंने कहा कि आपने अच्छा किया और ठीक है, कोई बात नहीं. 

Advertisement

सूर्या ने कहा कि लेकिन तब मेरे दिमाग में कुछ और चीजें चल रही थीं, इसी दौरान इस मैच (RCB vs MI) का दिन (28 अक्टूबर 2020) आ गया. मैं उस द‍िन मैच के दौरान लॉस्ट ( कहीं और खोया हुआ) था. मैं दिमाग और दिल को कनेक्ट नहीं कर पा रहा था. मैच में उस द‍िन हमारी पहले फील्ड‍िंग आई. मैच में मेरे चेहरे पर कोई इमोशन नहीं था, मेरा फेस काफी हद तक स्ट्रेट था. फिर हमने रनचेज शुरू किया. RCB Vs MI मैच काफी अहम भी था क्योंकि जो भी जीतता तो वो टॉप 2 में जाता. 

इतनी बातें बताने के बाद सूर्या ने हंसते हुए तंज भरे अंदाज में कहा कि मैं उस मुकाबले में खूब रन बना रहा था, तो कैप्टन (RCB कैप्टन विराट कोहली, और तब टीम इंड‍िया के भी कैप्टन) भी काफी च‍ियर्स कर रहे थे. तभी वो मोमेंट हो गया. जो भी उस दौरान होता, ठीक शायद वैसे ही रिएक्ट करता. 

ध्यान रहे तब भारतीय टीम के कप्तान भी विराट कोहली ही थे, सूर्या का सेलेक्शन उस समय नहीं हो पाया था. इसी दौरान सूर्या की उनसे IPL के मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी. 

देखें VIDEO 
 

क्या उस मैच की कहासुनी के बाद विराट से रेस्पेक्ट मिला? 
सूर्या से यह भी पूछा गया कि क्या उस IPL मैच की बहस के बाद उन्हें कोहली से रेस्पेक्ट मिला? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा- मैं इस बारे में नहीं कह सकता हूं, क्योंकि उस मैच के बाद मेरी उनसे बात नहीं हुई. जब मेरा सेलेक्शन टीम इंड‍िया के ल‍िए इंग्लैंड के ख‍िलाफ हुआ और मुझे खेलने का मौका मिला तो मेरी बात हुई. 

Advertisement

सूर्या से कोहली ने पूछा नंबर तीन पर खेलोगे? 
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान यह भी बताया कि व‍िराट कोहली ने ही इंग्लैंड के ख‍िलाफ मैच के दौरान उनसे पूछा था कि क्या वो नंबर 3 पर खेलना पसंद करेंगे? इस पर कोहली ने उनसे कहा था- जा, ठीक है, खेल नंबर तीन पर जाकर...उसके बाद मैं काफी खुश हुआ क्योंकि मुझे चैलेंजेस पसंद हैं. उस मुकाबले के बाद हम दोनों (सूर्या कोहली) कई बार एक दूसरे के साथ खेले. कई पार्टनरश‍िप की. अब हम दोनों के बीच एक अलग लेवल का रेस्पेक्ट है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement