Suryakumar Yadav T20 World Cup: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव का लौहा दुनियाभर की टीमों ने माना है. सूर्या ने साल दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी को अपना मुरीद बनाया है. अब फैन्स को उम्मीद है कि दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे.
मगर यहां देखने वाली बात है कि फैन्स के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी सूर्या से यही उम्मीदे हैं. आईसीसी ने सूर्या को अपने उन टॉप-5 प्लेयर्स में रखा है, जो इस बार वर्ल्ड कप में अपनी चमक बिखेर सकते हैं. आईसीसी को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में सूर्या अपने खेल के मुताबिक विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ देंगे.
आईसीसी की लिस्ट में 4 बल्लेबाज
दरअसल, आईसीसी की इस लिस्ट में 4 बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर है. यह बल्लेबाज सूर्यकुमार के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर, इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान हैं. जबकि अकेले ऑलराउंडर श्रीलंकाई वानिंदु हसारंगा हैं.
हसरंगा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. हाल ही में हुए एशिया कप में भी हसारंगा ने अपना जलवा बिखेरा था और श्रीलंकाई टीम को खिताब जिताया था. उन्होंने पिछले महीने टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था.
आईसीसी ने सूर्यकुमार के लिए क्या लिखा?
सूर्यकुमार की तारीफ में ICC ने लिखा, 'इस साल यानी 2022 में सूर्यकुमार सभी को चौंकाते हुए सामने आए हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया और वह इस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं.'
आईसीसी ने आगे लिखा, 'पिछले वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार ने चार मैचों में कोई खास कमाल नहीं दिखाया था. वह तीन पारियों में सिर्फ 42 रन बना सके थे. मगर उसके बाद से इस खिलाड़ी ने एक अलग ही गेम दिखाया और लगातार शानदार प्रदर्शन किया. वह अब आईसीसी की वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर तक पहुंच गए हैं.'
इस साल T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (1 जनवरी से 1अक्टूबर 22 तक)
सूर्यकुमार यादव (भारत) - 21 मैच - 732 रन
दीपेंद्र सिंह (नेपाल) - 18 मैच - 626 रन
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 12 मैच - 619 रन
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
aajtak.in