Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश की सरकार को गाजियाबाद में स्टेडियम बनाने के वादे को याद दिलाया है. सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा है कि 2015 में स्टेडियम बनने के सपने देखे थे, लेकिन अभी तक जमीन ही जमीन दिखाई देती है. इसपर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुरेश रैना को आश्वासन भी दिया गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने देवरिया में युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की और यहां प्रस्तावित स्टेडियम को लेकर चर्चा की. इसी ट्वीट के जवाब में सुरेश रैना ने ट्वीट किया और पूछा कि गाजियाबाद कब होगा सर?
सुरेश रैना के इस ट्वीट पर शलभमणि त्रिपाठी ने जवाब दिया कि आपने कहा है तो पुरजोर प्रयास होगा, आप यूपी के गौरव हैं. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगे भी जवाब दिया कि ये स्थिति है, 2015 में गाजियाबाद ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का सपना देखा था. अभी भी सिर्फ जमीन ही जमीन दिखाई देती है, कृपया राज्य सरकार संज्ञान ले.
आपको बता दें कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात लंबे वक्त से चल रही है. यहां पर इसका भूमि पूजन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक स्टेडियम का काम ज़मीन पर उतरता नहीं दिखता है.
सुरेश रैना भी गाजियाबाद के ही निवासी हैं, भारत के लिए लंबे वक्त तक क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर यूपी सरकार के सामने गाजियाबाद में स्टेडियम की मांग को रखा है.
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं. जबकि 78 टी-20 में 1605 रन दर्ज हैं. सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, वह अभी आईपीएल खेल रहे हैं.
aajtak.in