रैना बोले- कुंबले की वजह से टीम इंडिया को मिला है चाइनामैन कुलदीप

रैना ने कहा, 'कुलदीप के प्रदर्शन का श्रेय पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले को जाता है. अनिल भाई ने कुलदीप पर काफी मेहनत की.'

Advertisement
कुलदीप यादव कुलदीप यादव

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई ,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

टीम इंडिया से बाहर चले रहे स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है. कुलदीप यादव ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं.

कुलदीप यादव के बढ़िया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सुरेश रैना ने कहा, 'कुलदीप के प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले को जाता है. कुलदीप बहुत अच्छा कर रहा है और इसका श्रेय अनिल भाई को जाता है, उन्होंने कुलदीप पर काफी मेहनत की.'

Advertisement

रैना ने कहा, ‘मैं कुलदीप से आईपीएल के समय बात कर रहा था और वह हमेशा कुंबले को मैसेज भेजता था. कुंबले ने उस पर काफी मेहनत की है. साथ ही कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से भी काफी कुछ सीखा है.

रैना ने कहा, 'कुलदीप ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी विभाग में काफी बदलाव करेंगे.’ कानपुर के रहने वाले इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे में भारत के लिए हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया है.

आपको बता दें कि हाल ही में हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट में सुरेश रैना फेल हो गए हैं. बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रैना इस टेस्ट को पास करने में नाकाम रहे हैं. रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement