इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक सुनील नरेन पर इस सीजन में भी नज़र रहेगी. आईपीएल 2023 शुरू होने से ठीक पहले सुनील नरेन ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है. उन्होंने मैच में 7 ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन थे और इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी झटक लिए.
वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे एक लोकल टूर्नामेंट में सुनील नरेन ने यह कारनामा किया. क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए सुनील नरेन ने क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ यह कहर बरपाया. उनके इस कमाल की वजह से ही विरोधी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 76 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
क्लिक करें: IPL में किसने जड़ा है सबसे तूफानी शतक, टॉप-3 में भारतीय भी शामिल
सुनील नरेन ने 7 ओवर में 7 विकेट लिए और एक भी रन नहीं दिया. उनके अलावा शॉन हैकलेट ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए. क्लार्क रोड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्कोर 21 रन था. इस मैच में क्वीन्स पार्क की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और 192 रनों की लीड ली.
मैच का स्कोरबोर्ड-
• क्लार्क रोड यूनाइटेड- 76/10, सुनील नरेन- 7/0
• क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब- 268/3, इसाह राजा- 100
क्लिक करें: IPL में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, किसके बल्ले से निकले सबसे ज्यादा छक्के?
34 साल के सुनील नरेन को आईपीएल का मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 148 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 152 विकेट दर्ज हैं. सुनील नरेन ने 7 बार आईपीएल में 4 विकेट और एक बार पांच विकेट झटके हैं.
अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 51 टी-20 में 52 विकेट निकाले हैं. आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नज़र आएंगे.
aajtak.in