इंजमाम से आगे निकले स्टीव स्मिथ, तोड़ा अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड

स्मिथ अब इससे आगे निकल गए हैं. स्मिथ ने अपनी 80 रनों की शानदार पारी के साथ लगातार 10वीं बार इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे अधिक का स्कोर हासिल किया है.

Advertisement
steve smith steve smith

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में एक और अर्धशतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार लगातार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था, जिन्होंने 2001 से 2006 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ कुल 9 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

स्मिथ अब इससे आगे निकल गए हैं. स्मिथ ने अपनी 80 रनों की शानदार पारी के साथ लगातार 10वीं बार इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे अधिक का स्कोर हासिल किया है.

एशेज: स्मिथ की मेहनत पर आर्चर ने फेरा पानी, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

इस सूची में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार नौ बार 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया था.

चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान जैक कैलिस हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आठ मौकों पर यह कारनामा किया है. इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement