विराट कोहली से तुलना पर बोले स्टीव स्मिथ- वनडे और टी-20 में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि हमने भारत की तुलना में अधिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जो शायद हमारे लिए फायदे की बात हो सकती है.

Advertisement
Steve Smith Steve Smith

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज
  • एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
  • साल 2018-19 में विराट ब्रिगेड ने जीती थी टेस्ट सीरीज

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वनडे और टी-20  क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली के रवैये से काफी प्रभावित हैं. स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान उसका औसत देखिए. वह दबाव में इतना अच्छा प्रदर्शन करता है और धैर्यवान रहता है. वह काम को अंजाम देता है और यह विरोधी खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आपको इस तरह के खिलाड़ी की सराहना करनी होती है.’

Advertisement

कोहली से तुलना पर बोले स्मिथ 

कोहली के साथ लगातार होने वाली तुलना पर स्मिथ ने कहा, ‘मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी है. वह जिस तरह क्रिकेट खेलता है, उसके अंदर क्रिकेट के लिए जो जुनून है. समय के साथ उसका शरीर बदला है. वह अब इतना अधिक फिट, मजबूत और ताकतवर है. क्रिकेट के लिए बेहतरीन.’ स्टीव स्मिथ ने कहा है कि भारत की तुलना में गुलाबी गेंद से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव कंगारू टीम को दिसंबर में दोनों देशों के बीच होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ‘थोड़ा फायदे’ की स्थिति में रखेगा.

ये भी पढ़ें- IPL और टी-20 वर्ल्ड कप में से किसे चुनेंगे? स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी 

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस चुनौती का सामना कर सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि भारत चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पूरे दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगा. दूसरा टेस्ट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा जो एडिलेड में 11 दिसंबर को शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘हमने भारत की तुलना में डे-नाइट टेस्ट अधिक खेले हैं जो शायद फायदे की स्थिति हो सकती है.’

Advertisement

गाबा में कंगारुओं का शानदार रिकॉर्ड 

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘कोलकाता में भारत डे-नाइट टेस्ट में काफी अच्छा खेला था. वह अलग मैच था, लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो गुलाबी गेंद से मुश्किल हालात का सामना कर सकते हैं और उनके गेंदबाज स्तरीय हैं.’ इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जो किसी भी हालात में सक्षम हैं, इसलिए मुझे काफी रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.’ भारत 11 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा और इसके बाद दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत गाबा में होगी जहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इरफान पठान ने धोनी पर साधा निशाना, कहा- मैं अनलकी खिलाड़ी था

गेंदबाजों के लिए क्या हल निकलेगा?

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘गाबा (ब्रिसबेन) में हमारा रिकॉर्ड किसी के भी खिलाफ अच्छा है, वह हमारे लिए गढ़ की तरह है, हम लंबे समय से पहला टेस्ट वहां खेलना चाहते हैं.’ दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने उम्मीद जताई कि गेंदबाजों के लिए कोई हल निकलेगा जिन पर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रतिबंध का बड़ा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं भले ही बल्लेबाज हूं, लेकिन मैं फिर भी बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह खेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आप नहीं देखना चाहते कि गेंद कुछ भी नहीं करे और गेंदबाजों को बिलकुल मदद नहीं मिले. इसका हल निकालने की जरूरत है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement