टेंपरिंग: चांडीमल मामले में ICC से राहत की मांग करेगा श्रीलंका

खेल भावना को आहत करने के मामले में फंसे चांडीमल, चंडिका और गुरुसिन्हा के मामले की सुनवाई आईसीसी 10 जुलाई को करेगा.

Advertisement
दिनेश चांडीमल और श्रीलंकाई टीम प्रबंधन (getty images) दिनेश चांडीमल और श्रीलंकाई टीम प्रबंधन (getty images)

तरुण वर्मा

  • कोलंबो,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में दिनेश चांडीमल को शामिल करने की कोशिश में श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बॉल टेंपरिंग मामले में कुछ राहत की मांग करेगा.

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, चांडीमल के साथ-साथ श्रीलंका आईसीसी से कोच चंडिका हाथरुसिंघा और प्रबंधक असंका गुरुसिन्हा को भी राहत देने की मांग करेगा.

खेल भावना को आहत करने के मामले में फंसे चांडीमल, चंडिका और गुरुसिन्हा के मामले की सुनवाई आईसीसी 10 जुलाई को करेगा. इसके दो दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.

T20: बुमराह और सुंदर की जगह चाहर-क्रुणाल पंड्या हो सकते हैं शामिल

गुरुसिन्हा ने कहा, 'हम आशा कर रहे हैं कि हम आईसीसी को इस मामले में मिलने वाली सजा में राहत देने के लिए मना सकते हैं. हालांकि, अपने पक्ष में सुनवाई के दौरान क्या दलील रखते हैं, इस पर भी यह निर्णय निर्भर करता है. आशा है कि हम इस मामले को संभाल पाएंगे.'

गुरुसिन्हा ने कहा, 'हमने नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार कर ली है. हमने हम पर लगाए आरोपों के खिलाफ अपील नहीं की. आशा है कि चांडीमल और चंडिका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के साथ मौजूद होंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement