सनराइजर्स के बरिंदर सरन पर अनुचित बर्ताव के लिए जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार की रात मैच के दौरान अनुचित बर्ताव को लेकर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
बरिंदर सरन बरिंदर सरन

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार की रात मैच के दौरान अनुचित बर्ताव को लेकर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया.

मैच रैफरी ने सरन को खेलभावना के विपरीत आचरण का दोषी पाया.

उसे आईपीएल खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता की धारा 2.1.7 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया और उसने सजा स्वीकार कर ली. लेवल एक के अपराध के तहत मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement