Spot Fixing Women's T20 World Cup: क्रिकेट में फिर सामने आया स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न, रडार पर बांग्लादेशी खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है, जिसमें बांग्लादेशी टीम भी भाग ले रही है. अब इस टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा मामला सामने आया है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप है. एक ऑडियो टेप वायरल हुई है जिसमें बांग्लादेश की सीनियर एक प्लेयर अपने टीममेट से फिक्सिंग को लेकर बात कर रही हैं.

Advertisement
BangladeshI Players BangladeshI Players

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आया है. अबकी बार वूमेन्स क्रिकेट में इससे जुड़ा मामला सामने आया है. ढाका के न्यूज आउटलेट जमुना टीवी ने एक ऑडियो टेप जारी किया जिसमें बांग्लादेश की दो वूमेन्स क्रिकेटर बातचीत कर रही हैं. इनमें से एक खिलाड़ी का नाम लता मंडल बताया जा रहा है जो बांग्लादेशी टीम के साथ साउथ अफ्रीका में हैं. वहीं दूसरी क्रिकेटर शोहेली अख्तर हैं जो फिलहाल बांग्लादेश में हैं.

Advertisement

वायरल ऑडियो टेप के मुताबिक शोहेली अख्तर एक सट्टेबाज के जरिए लता मंडल को फिक्सिंग का ऑफर दिया. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के बाद यह मामला सामने आया है.ऑडियो में शोहेली कहती हैं, 'मैं कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर रही हूं. आप चाहें तो खेल सकते हैं. आप इस बार खेल सकते हैं या नहीं. आप चुनें कि आप कौन सा मैच में फिक्सिंग करना चाहती हैं. आप की जब भी मर्जी हो तब आप फिक्सिंग कर सकती हो और अगर आप फिक्सिंग नहीं करना चाहती तो कोई बात नहीं है. अगर आप एक मैच अच्छा खेलती हैं तो दूसरे में आप स्टंपिंग या हिट विकेट आउट हो सकती हैं.'

क्लिक करें- सूर्या या अय्यर, किसे चुनेंगे रोहित शर्मा? दिल्ली टेस्ट में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Advertisement

बीसीबी से लता ने की शिकायत

जवाब में लता मंडल ने कहा, 'नहीं मेरी दोस्त, मैं इन चीजों में शामिल नहीं हूं. कृपया मुझे ये चीजें मत बताओ. मैं ये चीजें कभी नहीं कर सकूंगी. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया मुझे ये बातें न बताएं.' बाद में लता ने इसकी शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट से कर दी थी.बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट इन मामलों को देखती है. यह बीसीबी की जांच का विषय नहीं है. हम समाचार रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. यह बहुत संवेदनशील है.'

शोहेली ने पूरे मामले पर दी सफाई

उधर शोहेली अख्तर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. 34 वर्षीय शोहेली अख्तर ने क्रिकबज से कहा, 'जमुना टीवी ने मुझे फोन किया और मैंने कहा कि क्या सच है. लेकिन जैसे ही उन्होंने मेरी बात काटी, मेरे लिए यह मुश्किल हो गया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं किसी खिलाड़ी और सट्टेबाज से संपर्क कर सकती हूं और मैंने नहीं कहा. बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने किसी राष्ट्रीय क्रिकेटर से संपर्क किया और मैंने सच कहा.'

क्लिक करें- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को दी मात, दीप्ति ने किया कमाल

Advertisement

शोहेली बताती हैं, 'दो दिन पहले मैं एक फेसबुक मित्र से मिली और उसने मुझसे कहा कि अपू तुम एशिया कप में श्रीलंका से हार गए और फिर (यहां), तुम विश्व कप में श्रीलंका से हार गए और मुझे लगता है कि तुम्हारे खिलाड़ी फिक्सिंग कर रहे हैं. विशेष रूप से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं, जबकि गेंदबाज वाइड बॉल फेंककर मैच फिक्स करते हैं. मैंने उनसे कहा कि देखिए हमारे खिलाड़ी ऐसा कुछ नहीं करते हैं, क्योंकि हम एक गेम जीतने के लिए बहुत उत्सुक हैं.अगर आप मुझसे मैच फिक्स करने के लिए कहते हैं, तो मैं निश्चित रूप से ना कहूंगी और मैं अपने देश के साथ विश्वासघात नहीं करूंगी.'

शोहेली अख्तर ने आगे बताया, 'हमारे बीच फेसबुक पर बहुत तीखी बहस हुई और एक समय पर मैं काफी गुस्से में आ गई. मैंने उनसे कहा कि आप कितना भी प्रस्ताव दें, कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा. बाद में मैंने उनसे कहा कि अगर आपको कोई सबूत चाहिए तो मैं दे सकती हूं. मुझे एक खिलाड़ी से पूछने दो और वह तुरंत इससे इनकार कर देगी. क्या आप वह देखना चाहते हैं? उसके साथ बहस करना और उस तरह से आगे बढ़ना मेरी सबसे बड़ी गलती थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement