...तो IPL के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे डिविलियर्स, अमला और मिलर

बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सब कुछ सही नहीं रहा तो आने वाले आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.

Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:17 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शुरूआत से ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों के आईपीएल में हिस्सा लेने से आईपीएल का क्रेज कुछ ज्यादा ही हुआ है. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ना ले तो ऐसी स्थिति में प्रशंसकों को तगड़ा झटका लग सकता है. जो आईपीएल में एबी, डु प्लेसिस, अमला और मिलर के दीवाने हैं. बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सब कुछ सही नहीं रहा तो आने वाले आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.

Advertisement

इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी छोड़ सकते हैं IPL
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित हुआ है. भारतीय टीम को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका से उन्हीं की धरती पर लोहा लेने जाना है. कुछ अनबन के कारण अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा पाएगी तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी जानकारी खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट ने दी.

लोगार्ट ने बीसीसीआई को भेजी चिट्टी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट ने इसको लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी सीईओ राहुल जौहरी को एक चिट्टी भेजी है. जिसमें लिखा है कि हम निवेदन करते हैं कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू करे. ऐसी हालात में हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

राहुल जौहरी ने बताई ये बात
बीसीसीआई के कार्यकारी सीईओ राहुल जौहरी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट के इस चिट्टी के बारे में बताने के बाद कहा कि हमें इस बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस बारे में सही समय आने पर ही बात हो पाएगी.

दोनों बोर्ड के बीच ये है मामला
बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच इस मामले को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि हाल ही में आईसीसी की हुई बैठक में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई के राजस्व मॉडल के खिलाफ अपना वोट दिया था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है. इस मुद्दो के बाद बीसीसीआई इस सीरीज को अगले साल जनवरी में खेलना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement