IPL: फिसड्डी RCB को जिताने साउथ अफ्रीका से आ रहे डेल स्टेन

आईपीएल की पिछली दो नीलामी में डेन स्टेन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. उन्होंने आईपीएल में पिछली बार गुजरात लॉयंस के लिए 2016 में खेला था. वह 2008 से 2010 तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 27 विकेट चटकाए थे.

Advertisement
Dale Steyn set to join Royal Challengers Bangalore Dale Steyn set to join Royal Challengers Bangalore

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की जगह लेंगे. स्टेन के टीम के साथ जुड़ने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम की गेंदबाजी इकाई को बल मिलेगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक स्टेन पीठ की चोट से उबर रहे कुल्टर नाइल की जगह लेंगे.

Advertisement

आईपीएल की पिछली दो नीलामी में डेन स्टेन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. उन्होंने आईपीएल में पिछली बार गुजरात लॉयंस के लिए 2016 में खेला था. वह 2008 से 2010 तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 27 विकेट चटकाए थे.

आरसीबी को मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत का इंतजार है. लगातार छह मैचों में हार का सामना करने वाली विराट कोहली की नेतृत्व वाली यह टीम शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

कुलवंत खजरोलिया 85 लाख रुपये, देवदत्त पडिक्कल 20 लाख, प्रयास रे बर्मन 1.50 करोड़, टिम साउदी 1.00 करोड़, विराट कोहली 17.00 करोड़, नाथन कूल्टर नाइल 2.20 करोड़, पार्थिव पटेल 1.70 करोड़, मार्कस स्टोइनिस 6.20 करोड़, उमेश यादव 4.20 करोड़, युजवेंद्र चहल 6.00 करोड़, हेनरिक क्लासेन 50 लाख, एबी डिविलियर्स 11.00 करोड़, मिलिंद कुमार 20 लाख, अक्षदीप नाथ 3.60 करोड़, पवन नेगी 1.00 करोड़, गुरकीरत सिंह 50 लाख, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2.20 करोड़, शिमोन हेटमेयर 4.20 करोड़, नवदीप सैनी 3.00 करोड़, शिवम दुबे 5.00 करोड़, वॉशिंगटन सुंदर 3.20 करोड़, हिम्मत सिंह 65 लाख, मोईन अली 1.70 करोड़, मोहम्मद सिराज 2.60 करोड़, डेल स्टेन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement