स्टेन का ऑपरेशन सफल, 6 माह तक रहेंगे मैदान से दूर

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंधे की सर्जरी सफल रही है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्हें कंधे में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. सर्जरी के बाद वह छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहेंगे.

Advertisement
डेल स्टेन डेल स्टेन

IANS / अमित रायकवार

  • जोहांसबर्ग,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंधे की सर्जरी सफल रही है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्हें कंधे में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. सर्जरी के बाद वह छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहेंगे.

स्टेन का रहा सफल ऑपरेशन
स्टेन को उसी कंधे में चोट लगी थी, जिसमें पिछले सत्र में चोट लगी थी. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भोजनकाल से 42 मिनट पहले उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. उनकी चोट का स्कैन कराया जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर का पता चला. साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से कहा गया कि स्टेन घाव के पूरी तरह से भरने के बाद रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

फ्रैक्चर को स्क्रू से ठीक किया गया
मोहम्मद ने कहा, 'स्टेन की गुरुवार को कंधे की सर्जरी सफल रूप से पूरी हुई. उनके दाएं कंधे में हुए फ्रैक्चर को स्क्रू से ठीक किया गया है. उन्हें गेंदबाजी शुरू करने से पहले छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहना होगा. इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह गेंदबाजी शुरू करने से पहले पूरी तरह से पीड़ा मुक्त हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement