IPL 2022: साउथ अफ्रीका ने दिया IPL को बड़ा झटका, बीच का रास्ता निकालने में जुटा BCCI

साउथ अफ्रीकी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घर में 18 मार्च से 11 अप्रैल तक तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. ऐसे में अफ्रीकी प्लेयर्स का 15 अप्रैल से पहले तक आईपीएल खेलना मुश्किल है...

Advertisement
Graeme smith with Sourav ganguly (File Photo) Graeme smith with Sourav ganguly (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • बांग्लादेश से साउथ अफ्रीका की घरेलू सीरीज
  • ज्यादातर बड़े खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल सकेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की सभी तैयारियां हो गई हैं. इसका आगाज 26 मार्च से हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने लीग को बड़ा झटका दिया है. CSA ने अपने बड़े खिलाड़ियों को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में सेलेक्ट किया है. ऐसे में उनका आधे आईपीएल में खेलना मुश्किल हो जाएगा.

इस मामले को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजीज ने भारतीय बोर्ड से बात की. इस पर गौर करते हुए बीसीसीआई ने अब CSA के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ से बात कर बीच का रास्ता निकालने में जुट गया है. बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घर में 18 मार्च से 11 अप्रैल तक तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. ऐसे में अफ्रीकी प्लेयर्स का 15 अप्रैल से पहले तक आईपीएल खेलना मुश्किल है.

Advertisement

यह खिलाड़ी 3 हफ्ते आईपीएल नहीं खेलेंगे!

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्विंटन डिकॉक वनडे सीरीज खेलेंगे. उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स खरीदा है. हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), एनरिक नोर्किया (दिल्ली कैपिटल्स), मार्को जेन्सन (सनराजइजर्स हैदराबाद) और लुंगी नगीदी (दिल्ली कैपिटल्स) टेस्ट सीरीज से पहले आईपीएल से जुड़ेंगे या नहीं. वनडे टीम में ड्वेन प्रीटोरियस, रसी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर भी शामिल हैं. फाफ डु प्लेसिस पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

हालांकि एनरिक नोर्किया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन वह चोटिल से अभी ठीक हुए हैं. उन्हें अब तक मेडिकल टीम ने क्लियरेंस नहीं दिया है. ऐसे में उनके भी आईपीएल खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. नोर्किया ने नवंबर से गेंदबाजी नहीं की है.

Advertisement

कुछ फ्रेंचाइजीज को दुख पहुंचा है

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय बोर्ड ग्रीम स्मिथ से बात करेगा. हम चाहते हैं कि टॉप के प्लेयर्स जल्द से जल्द आईपीएल से जुड़ सकें. हमें CSA से बेहतर सपोर्ट की उम्मीद है. बड़े खिलाड़ियों के तीन हफ्ते तक उपलब्ध नहीं होने से कुछ फ्रेंचाइजीज को दुख पहुंचा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement