SA vs BAN ICC T20 World Cup 2024 Highlights: साउथ अफ्रीका के सामने बांग्लादेश बना 'चोकर्स', आख‍िरी ओवर की 6 गेंदों में केशव महाराज ने पलटा मैच

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 4 रनों से श‍िकस्त दी. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम ने कम स्कोर बनाने के बाद भी शानदार गेंदबाजी की और जीत दर्ज की. आख‍िरी ओवर में केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी कर मैच ही पलट दिया.

Advertisement
केशव महाराज ने आख‍िरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच पलट दिया (@ICC) केशव महाराज ने आख‍िरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच पलट दिया (@ICC)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

South Africa vs Bangladesh, T20 World Cup 2024 Highlights: साउथ अफ्रीका क्रिकेट की वो टीम जो 'चोकर्स' के रूप में जानी जाती है, 'चोकर्स' यानी बिल्कुल लास्ट मोमेंट में मैच गंवाने वाली टीम. पर, 10 जून को न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच में 'चोकर्स' बना दिया. टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने 4 रनों से श‍िकस्त दी. 

Advertisement

खास बात यह रही कि बांग्लादेश की टीम कभी भी साउथ अफ्रीकी टीम को टी20 फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है. इस मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीकी टीम की बढ़त 9-0 हो गई है.   

आख‍िरी ओवर की 6 गेंदों में जीत के लिए बांग्लादेश को 11 रनों की दरकार थी, उनके हाथ में 5 विकेट थे. अनुभवी महमूदुल्लाह और जाकेर अली मैदान पर टिके हुए थे.

यहीं साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने जुआ खेला और गेंदबाजी की कमान केशव महाराज को सौंप दी. वैसे देखा जाए तो मार्करम के पास कोई और च्वाइस भी नहीं थी. अन्य गेंदबाजों के कोटे के ओवर पूरे हो चुके थे. 

इसके बाद इस ओवर में केशव महाराज ने 2 विकेट हास‍िल किए, वहीं महज 6 रन (1 वाइड और 1 लेग बाई भी शामिल) द‍िए, इस तरह वो साउथ अफ्रीकी टीम के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.  

Advertisement

आख‍िरी ओवर में क्या हुआ 
बांग्लादेश 19वें ओवर के समापन पर 103/5 रन बना चुकी थी. उसे अंत‍िम ओवर में महज 11 रन चाहिए थे. क्रीज पर महमूदुल्लाह और जाकेर अली मौजूद थे. गेंद केशव महाराज के हाथों में थी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 113/6 रन बनाए थे. 

ऐसा रहा बांग्लादेश की पारी का आख‍िरी ओवर 
19.1 : 1 रन वाइड 
19.1: 1 रन (महमूदुल्लाह)
19.2: 2 रन (जाकेर अली)
19.3: विकेट (जाकेर अली)
19.4: 1 लेग बाई (र‍िशाद हुसैन)
19.5: विकेट (महमूदुल्लाह)
20 ओवर: 1 रन (तस्क‍िन अहमद)

साउथ अफ्रीका की पारी की हाइलाइट्स 

न्यूयॉर्क में इस मुकाबले में टॉस अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मार्करम का यह फैसला बैकफायर कर गया. अफ्रीकी टीम के 4 बल्लेबाज महज 23 रन पर आउट हो गए. इसके बाद हेनर‍िक क्लासेन (46) और डेव‍िड मिलर (29) की पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम जैसे तैसे कर 113/6 रन बना सकी. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 3, तस्कीन अहमद ने 2, रिशाद हुसैन ने 1 विकेट झटका. 

बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स 

बांग्लादेश के ल‍िए 114 रनों का लक्ष्य एकदम आसान सा लग रहा था. लेकिन, उनकी शुरुआत भी बेहद खराब रही.  10 ओवर के अंदर बांग्लादेश टीम के 4 बल्लेबाज महज 50 रन पर पवेल‍ियन लौट चुके थे.

Advertisement

यहां से  तौहीद ह्रदोय (37) महमूदुल्लाह (37) ने पारी को संभालने की कोश‍िश की. पर 94 रन पर तौहीद के आउट होते ही बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आ गई, लेकिन वह प्रेशर को हैंडल नहीं कर सके.

महमूदुल्लाह भी अंत‍िम ओवर में आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट हास‍िल किए. वहीं कग‍िसो रबाडा और एनर‍िक नोर्किया ने 2-2 विकेट हास‍िल किए. 

टी20आई (पूरे 20 ओवर के खेल) में फुल मेंबर टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे कम लक्ष्य

102 - जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, विंडहोक 2023
106 - वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, पोर्ट ऑफ स्पेन 2010
114 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2011
114 - बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क 2024
116 - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो  2013

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),  तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, जाकेर अली, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, ओटनील बार्टमैन
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement