नबंर-1 टेस्ट टीम बनने पर साउथ अफ्रीका की नजरें: वर्नोन फिलेंडर

तीसरे मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के बराबर ले जाएगी.

Advertisement
वर्नोन फिलेंडर वर्नोन फिलेंडर

विश्व मोहन मिश्र

  • जोहानिसबर्ग,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने जोर देते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को मेजबान टीम हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उनकी नजरें नंबर-1 टेस्ट टीम की कुर्सी पर कब्जा जमाने पर है.

मेजबान टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लिए हुए है. तीसरे मैच में जीत उसे आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के बराबर ले जाएगी हालांकि भारत दशमलव अंकों में आगे होने के कारण पहले स्थान पर ही बना रहेगा.

Advertisement

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है और अगर इसमें इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर लेती है तो वह नंबर-1 की कुर्सी पर आ जाएगी.

कोहली को देखकर नहीं लगता कि वह टेस्ट कप्तानी का दबाव झेल सकते हैं: स्मिथ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मैच बुधवार से वंडर्स में शुरू हो रहा है. एजेंसी के मुताबिक फिलेंडर ने कहा, 'हम हर टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं. हमारे लिए डेड रबर कोई मैच नहीं होता, हम इसके लिए तैयारी करेंगे.'

फिलेंडर ने कहा कि चार दिनों के आराम से खिलाड़ी काफी तरोताजा महसूस कर रहे हैं. फिलेंडर ने कहा, 'जब आप लगातार टेस्ट मैच खेलते हो तो यह मुश्किल होता है. चार दिन का ब्रेक हर किसी के लिए आसान होता है. हर खिलाड़ी को खेल से बाहर सोचने का समय मिला.'

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 72 रनों से जीता था वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 135 से जीत हासिल की थी. दोनों जीतों में फिलेंडर ने अहम भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement