तूफानी पारी खेलकर डीविलियर्स ने तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.

Advertisement
एबी डीविलियर्स एबी डीविलियर्स

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स का आखिरकार चल ही गया. इस बार डीविलियर्स का न केवल बल्ला चला बल्कि उन्होंने भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों हारकर बाहर होने वाली दुनिया की नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने पहले टी20 में 9 विकेट से हराया था. हालांकि मैच हारने के बाद डीविलियर्स ने कहा था कि अगला मैच हर हाल में जीतेंगे और डीविलियर्स ने कर दिखाया.

Advertisement

डीविलियर्स ने खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड के टाउंटन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 रनों से हरा दिया. इस मैच में अफ्रीका कप्तान डीविलियर्स ने 20 गेंदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जीत के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.

डीविलियर्स ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
इस मैच में डीविलियर्स के नाम टी 20 क्रिकेट में 200 (या ज्यादा) की स्ट्राइक रेट से 7 बार 30 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. डीविलियर्स से पहले ये कारनामा युवराज सिंह ने किया था. युवराज सिंह 6 बार 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 प्लस का स्कोर बना चुके हैं. आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स का बल्ला आईपीएल से खामोश है. इंग्लैंड के खिलाफ इस तूफानी पारी से डीविलियर्स को आत्मविश्वास जरूर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement