Rohit Sharma: 'यह एक नए युग की शुरुआत...' रोहित बने कप्तान, फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

BCCI ने वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से विराट कोहली को हटा दिया है. उनकी जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई. फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दिया. कुछ ने कोहली का सपोर्ट किया, तो कुछ को बीसीसीआई का यह फैसला सही लगा...

Advertisement
India Team (Twitter) India Team (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • विराट कोहली के वनडे की कप्तानी से हटाया
  • रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के नए कप्तान
  • 2023 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ने लिया फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव किए हैं. वनडे फॉर्मेट से विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है. बोर्ड ने यह फैसला आने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है, लेकिन फैंस इस मामले में दो धड़े में बंट गए हैं.

Advertisement

फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दिया. कुछ ने कोहली का सपोर्ट किया, तो कुछ को बीसीसीआई का यह फैसला सही लगा. अधिकतर फैंस मान रहे हैं कि वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सही फैसला है. एक यूजर ने लिखा कि रोहित के कप्तान बनने से बहुत खुश हूं, लेकिन कोहली के लिए थोड़ा दुख है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक तो रुक जाते.

बीसीसीआई को फैसले पर पछतावा होगा!

एक यूजर ने कोहली की शेर के साथ फोटो शेयर की और लिखा कि राजा एक बार फिर दहाड़ेगा. साथ ही पोस्ट में बीसीसीआई को हैशटैग करके लिखा कि आपको यह बहुत जल्द पता चलेगा कि आपका फैसला गलत है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कोहली के लिए लिखा कि दुनिया चाहे जो कुछ कहे, आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे.

Advertisement

 

 

यह एक नए युग की शुरुआत

एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरा मानना है कि यह व्यक्ति (कोहली) सम्मान का हकदार था. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि यह व्हाइट बॉल क्रिकेट में यह नए युग की शुरुआत है. रोहित को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और कोहली को इतना कुछ करने के लिए धन्यवाद.

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement