स्टीव स्मिथ ने धोनी की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

धोनी का मौजूदा आईपीएल में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. आईपीएल 10 में आरपीएस ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें धोनी ने 12, 5 और 11 रन की पारी खेली है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ

विजय रावत

  • राजकोट,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया है जो पिछले तीन मैचों में बल्ले से जूझ रहे हैं. स्मिथ ने कहा कि उन्हें इस पूर्व भारतीय कप्तान की फार्म से कोई चिंता नहीं है.

स्मिथ ने गुजरात लायंस के खिलाफ अपने आईपीएल मैच से पहले कहा, मैं धोनी की फार्म से चिंतित नहीं हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमने सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि धोनी का मौजूदा आईपीएल में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. आईपीएल 10 में आरपीएस ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें धोनी ने 12, 5 और 11 रन की पारी खेली है.

स्मिथ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच को अपने लिए निराशाजनक करार देते हुए कहा, कि वह मेरे और मेरी टीम के लिए निराशाजनक मैच था क्योंकि मैं ठीक नहीं था और टीम हार गई. लेकिन अब मैं उबर गया हूं और कल तक ठीक हो जाउंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement