भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अपने अगले पड़ाव के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरे के लिए ज्यादा बदलाव नहीं किया है. टीम में स्पिनर साइमन हार्मर की 6 साल बाद वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज लुथो सिपमला की भी टीम में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
6 साल बाद साइमन हार्मर की वापसी
कप्तान डीन एल्गर की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जल्द ही रवाना होगी. पहला टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जाना है. इस सीरीज से ठीक पहले स्पिनर जॉर्ज लिंड ने अपनी शादी की वजह से नाम वापस ले लिया था, जिनकी जगह पर 6 साल साइमन हार्मर की वापसी होगी.
ऑफ स्पिनर साइमन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ नागपुर में नवंबर 2015 में खेला था. हार्मर दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट में 20 विकेट निकाल चुके हैं. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले लूथो सिपमला को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.
एनरिक नोर्खे फिट नहीं
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वह भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और वह टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. टीम की ओपनिंग का जिम्मा कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ही संभालेंगे. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर मुकाबला किया था.
भारत के खिलाफ सीरीज जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के हौसले बुलंदी पर होंगे. न्यूजीलैंड अपनी घरेलू कंडीशन पर एक मजबूत टीम है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हार से उनकी खामियां भी सबके सामने आ गई हैं. दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में भी अपने बल्लेबाजों के दम पर टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने स्थिति और मजबूत करने की कोशिश करेगा.
टीम इस प्रकार है: डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, सैरेल इर्वी, मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वायन मुल्डर, लुंगी नगीदी, ड्वैन ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, रायन रिकल्टन, लूथो सिपमला, ग्लेंटन स्टर्मन, रैसी वॉन डेर डुसेन, काइल वेरीन.
aajtak.in