एशिया कप: 'पाकिस्तान से हार के बाद भारत की नींद उड़ गई', पूर्व प्लेयर का बयान

टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने फाइनल में पहुंचने की चुनौती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने बयान दिया है कि भारतीय प्लेयर्स की नींद उड़ गई है, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: BCCI) Virat Kohli (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो चुकी है. हालांकि अभी भी इस तरह के समीकरण बन सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच जाएं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. 

Advertisement

इंजमाम उल हक का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी प्रेशर में थे, श्रीलंका के खिलाफ भी भारत ही प्रेशर में होगा. दूसरी ओर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर ने कहा कि पाकिस्तान का सुपर-4 में दबदबा देखने को मिला है. 

सिकंदर बख्त का कहना है कि पाकिस्तान से हार के बाद भारत की नीदें उड़ गई हैं, ऐसे में उसके लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत की पांच विकेट से हार हुई थी. 

फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान?

11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होना है, ऐसे में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से फिर हो सकता है. भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में अभी तक एक-एक मैच ही खेला है, जिसमें पाकिस्तान की जीत हुई है. दोनों ही टीमों को श्रीलंका, अफगानिस्तान से भिड़ना है. 

Advertisement

अगर भारत-पाकिस्तान अपना-अपना मैच जीत जाते हैं, तो दोनों ही फाइनल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में एशिया कप 2022 में फैन्स को तीसरी बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. 

गौरतलब है कि 4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ तो टीम इंडिया की पांच विकेट से हार हुई. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली के 60 रन शामिल थे. पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement