आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान 24 मई (शनिवार) को किया गया. 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है, शुभमन ने नए टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
शुभमन को लेकर कुंबले ने क्या कहा?
शुभमन गिल की नियुक्ति पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का रिएक्शन सामने आया है. अनिल कुंबले का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी के सामने एक बड़ी चुनौती रहने वाली क्योंकि उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करना बाकी है. गिल ने भारत से बाहर 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.50 की औसत से महज 649 रन बनाए हैं.
अनिल कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'यह एक बड़ी चुनौती होगी. शुरू में मुझे लगा कि जसप्रीत बुमराह ऑटोमैटिक चॉइस होंगे, लेकिन उनके पास इसके लिए कोई कारण होगा. उन्होंने शायद बुमराह बात की होगी. शायद जसप्रीत अब मैचों के बीच में ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं.
अनिल कुंबले ने आगे कहा, 'उन्हें लगा कि कप्तान न बनना ही बेहतर है. लेकिन आदर्श विकल्प वो ही होते. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर फैसला कर लिया है, तो उन्हें कुछ समय के लिए उनके साथ बने रहना होगा. उन्हें भी इस तरह की छूट की जरूरत है. उन्हें पहले बैटिंग में खुद को स्थापित करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने सभी मैच नहीं खेले.'
अनिल कुंबले कहते हैं, 'एक कप्तान के तौर पर उन्होंने निश्चित तौर पर अच्छे संकेत दिए हैं. बेशक, यह एक बहुत ही अलग फॉर्मेट है. उनका दिमाग शांत है और उन्होंने कप्तान के तौर पर गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए सभी सही चीजें की हैं. इसलिए कम से कम व्हाइट बॉल प्रारूप में तो उनकी बैटिंग पर कप्तानी का कोई खास असर नहीं पड़ा है. टेस्ट मैचों में भी ऐसा होने की उम्मीद करनी चाहिए. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना यह एक अलग टीम होगी. भारतीय टीम बहुत अलग दिखने वाली है.'
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे)
aajtak.in