राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैट्रिक लेकर आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है. श्रेयस गोपाल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 10वें भारतीय और कुल 16वें गेंदबाज बन गए हैं. श्रेयस गोपाल ने आईपीएल-12 की यह दूसरी हैट्रिक ली. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज इंग्लैंड के सैम कुरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी सीजन में हैट्रिक ली थी.
आईपीएल इतिहास की 19वीं हैट्रिक
श्रेयस गोपाल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 16वें गेंदबाज बने. आईपीएल में गेंदबाज अब तक कुल 19 हैट्रिक ले चुके है. जिनमें सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है. मिश्रा के नाम आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अपने आईपीएल करियर में मिश्रा एक बार पारी में पांच विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
ऐसे मिली हैट्रिक
श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दूसरे ओवर में लगातार तीन बॉल पर 3 विकेट लेकर आईपीएल 12 की दूसरी हैट्रिक लगाई. साथ ही RCB के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया.
1.4 ओवर में गोपाल ने विराट कोहली (25) को लिविंगस्टोन के हाथों लांग ऑन में कैच कराया. कोहली ने 11 गेंद पर 25 रन बनाए. गोपाल की अगली गेंद पर डिविलियर्स (10) का कैच कवर से भागकर आए रियान पराग ने लपका. वहीं गोपाल का तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस बने जिनका कैच कप्तान स्टीव स्मिथ ने लपका. आरसीबी के तीन बल्लेबाज दो ओवर में 35 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अगले तीन ओवर में 27 रन बने और चार विकेट गिर गए.
आईपीएल में हैट-ट्रिक
1. लक्ष्मीपति बालाजी (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 2008
2. अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स) बनाम डेक्कन चार्जर्स 2008
3. मखाया नतिनी (सीएसके) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2008
4. युवराज सिंह (पंजाब) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2009
5. रोहित शर्मा (डेकन हैदराबाद) बनाम मुंबई इंडियंस 2009
6. युवराज सिंह (पंजाब) बनाम डेकन हैदराबाद 2009
7. प्रवीण कुमार (आरसीबी) बनाम राजस्थान रॉयल्स 2010
8. अमित मिश्रा (डेकन हैदराबाद) बनाम पंजाब 2011
9. अजित चंदीला (राजस्थान) बनाम पुणे वारियर्स 2012
10. सुनील नारायण (केकेआर) बनाम पंजाब 2013
11. अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम पुणे वारियर्स 2013
12. प्रवीण तांबे (राजस्थान) बनाम केकेआर 2014
13. शेन वॉटसन (राजस्थान) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2014
14. अक्षर पटेल (पंजाब) बनाम गुजरात लायंस 2016
15. सैमुअल बद्री (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस 2017
16. एंड्र्यू टाय (गुजरात) बनाम पुणे सुपरजायंट्स 2017
17. जयदेव उनादकट (पुणे सुपरजायंट्स) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2017
18. सैम कुरेन (पंजाब) बनाम दिल्ली कैपिटल्स 2019
19. श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2019
श्रेयस गोपाल का रिकॉर्ड
श्रेयस गोपाल टी-20 क्रिकेट में एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. गोपाल से पहले अमित मिश्रा (3 हैट्रिक) और युवराज सिंह (2 हैट्रिक) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. बता दें कि आईपीएल से पहले गोपाल ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2018-19 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ हैट्रिक ली थी. श्रेयस गोपाल पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को एक ही मैच में तीन अलग-अलग मौकों पर आउट किया.
श्रेयस गोपाल पहले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने बारिश की वजह से धुले मैच में हैट्रिक हासिल की है. यही नहीं गोपाल 6 या उससे कम ओवर वाले टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. गोपाल राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले अजित चंदीला (2012), प्रवीण तांबे (2014) और शेन वॉटसन (2014) ने राजस्थान के लिए यह कारनामा किया था.
ये रहा मैच का हाल
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के कारण मैच 5-5 ओवर का हो गया था. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए. राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 10 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी. लग रहा था कि राजस्थान जीत जाएगी लेकिन तभी एक बार फिर बारिश आई और इस बार अंपायरों ने बिना वक्त जाया करते हुए मैच रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया.
तरुण वर्मा