IPL-11: मावी को झटका, कभी याद नहीं रखना चाहेंगे वो 20वां ओवर

श्रेयस अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी को कड़ी नसीहत देते हुए चार छक्के लगाए.

Advertisement
शिवम मावी (बाएं से दूसरे) शिवम मावी (बाएं से दूसरे)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

श्रेयस अय्यर को कप्तानी रास आई और कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी को कड़ी नसीहत देते हुए चार छक्के लगाए.

19 साल के तेज गेंदबाज मावी के उस ओवर में 29 रन (6, 6, मैक्सवेल रनआउट, 6, वाइड-1,  4, 6) बने. मौजूदा आईपीएल की बात करें, तो यह इस बार का सबसे महंगा ओवर रहा.

Advertisement

शिवम मावी

ये भी पढ़ें- श्रेयस को साथी कहते हैं 'वीरू', क्रिकेट सफर पर बन चुकी है फिल्म

इससे पहले उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए थे. उस ओवर में संजू सैमसन ने दो छक्के के अलावा राहुल त्रिपाठी ने एक छक्का और एक चौका लगाया था. (ओवर में एक नो बॉल भी था)

इसके बाद राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) ने 19 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के 14वें ओवर में 27 रन चुकाए थे. उस ओवर में क्रिस गेल ने राशिद को 4 छक्के जमाए.

IPL 2018: अब तक के सबसे महंगे ओवर

29 रन : शिवम मावी vs दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली में

27 रन : उमेश यादव vs राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु में

27 रन : राशिद खान vs किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली

Advertisement

दिलचस्प FACT

6 अप्रैल 2017 को आईपीएल की पारी के 20वें ओवर में अशोक डिंडा (राइजिंग पुणे सुपर जायंट) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में 30 रन लुटाए थे. उस ओवर में हार्दिक पंड्या ने 4 छक्के जड़े. साथ ही उन्होंने एक चौका भी लगाया था. (ओवर में एक वाइड भी था)

मावी-आवेश खान को IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार

उधर, शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज आवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है.

उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिए फटकार लगाई गई. मावी ने दिल्ली के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को और खान ने कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल को आउट करने के बाद आपत्तिजनक प्रतिक्रिया जताई थी.

आवेश खान (नीतीश राणा को आउट करने के बाद)

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा, ‘मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन और सजा भी स्वीकार कर ली है.’ लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement