शिखर धवन और स्मृति मंधाना अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित

बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की.

Advertisement
शिखर धवन शिखर धवन

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘हमने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन और स्मृति मंधाना को नामांकित किया है.’

32 वर्षीय धवन अभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और वह भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते रहे हैं. मंधाना ने भारत को पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. मंधाना ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गईं.

Advertisement

इस बीच बोर्ड ने वर्ल्ड इलेवन टीम के लिए भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के नाम भेजे हैं. वर्ल्ड इलेवन टीम 31 मई को लार्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैरिटी टी 20 मैच में खेलेगी. मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी ने आईसीसी की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, 'हार्दिक और दिनेश चैरिटी टी-20 मैच के लिए वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement