वर्ल्ड कप के लिए खास तैयारी में जुटे धवन, दो पूर्व कप्तानों से ले रहे हैं टिप्स

शिखर धवन आईपीएल में खेलने के दौरान वर्ल्ड कप की भी तैयारी कर रहे हैं. शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें विश्व कप में मिलेगा.

Advertisement
Ricky Ponting and Sourav Ganguly Ricky Ponting and Sourav Ganguly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में खेलने के दौरान वर्ल्ड कप की भी तैयारी कर रहे हैं. शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा.

धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं जिसके कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार हैं.

Advertisement

भारत के लिए 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा, ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के साथ काम कर रहा हूं. दोनों महान कप्तान रहे हैं. मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा.’

धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्नीस साल की उम्र में भारत के लिए खेलना बड़ी उपलब्धि है. खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement