टीम इंडिया के स्टार खब्बू ओपनर शिखर धवन मैदान पर अपने 'कबड्डी स्टाइल' में जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी मूछों को ताव देने वाले शिखर धवन का यह अंदाज अब कैच पकड़ने के बाद उनका जश्न मनाने का 'ट्रेडमार्क स्टाइल' बन गया है.
'गब्बर' का यह जश्न मनाने का अंदाज बहुत लोकप्रिय हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में शिखर धवन का विकेट लेने के बाद कैरेबियाई गेंदबाज कीमो पॉल ने उन्हीं के अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
12वें ओवर में भारत ने शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. धवन को वेस्टइंडीज के गेंदबाज कीमो पॉल ने अपना शिकार बनाया. पॉल की गेंद पर धवन मिडविकेट पर कीरोन पॉवेल के हाथों लपके गए. जिसके बाद कीमो पॉल खुशी से धवन के 'कबड्डी स्टाइल' में ही जश्न मनाने लगे. ऐसे में यह देखकर धवन भी थोड़ा हंस दिए.
शिखर धवन ने 40 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पिछले तीन वनडे मैचों से उनका बल्ला खामोश रहा है.
बता दें कि एक बार चैट शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में शिखर धवन ने अपने इस खास अंदाज के बारे में जमकर बात की थी. धवन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैंने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाने की शुरुआत की थी. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैंने शेन वॉटसन का कैच पकड़ा था.'
धवन ने कहा कि 'मैं कबड्डी देखना पसंद करता हूं ये मेरे लिए बेहद मनोरंजक है. मैं इस स्टाइल को अपने दिल से करता हूं और यही कारण है कि लोग भी इसे पसंद करते है जब कभी मैं बॉउंड्री लाइन के नजदीक खड़ा होता हूं, तो फैंस मुझे देखकर इसकी नकल उतारते हुए यह जश्न मनाते हैं.'
तरुण वर्मा