शिखर धवन का होगा स्कैन, जांच के बाद मैच खेलने पर फैसला

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद रविवार को एक्स रे के लिए ले जाया गया.

Advertisement
Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • तीसरे वनडे में फिर चोटिल हुए शिखर धवन
  • शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल हो गया
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद रविवार को एक्स रे के लिए ले जाया गया.

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मैच में उनकी भागीदारी के बारे में फैसला उनकी चोट के आकलन के बाद किया जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर एरिया में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने एरॉन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया.

Advertisement

बीसीसीआई ने कहा, ‘शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है. मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला वापस आने के बाद लिया जाएगा.’ उनके बाहर जाने के बाद युजवेन्द्र चहल मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे.

34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement