IPL से पहले इस अजीज ने छोड़ा धवन का साथ, ट्विटर पर बयां किया दर्द

धवन का एक अजीज हमेशा-हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चला गया.

Advertisement
शिखर धवन शिखर धवन

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को आईपीएल 2018 से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, धवन का एक अजीज हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चला गया. बता दें कि धवन की पेट बिच टेरी अब इस दुनिया में नहीं रही, जिसके बाद टीम इंडिया के गब्बर ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है.

धवन ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे मेरी प्यारी टेरी बहुत याद आएगी! वह कल रात मेरा साथ छोड़ गई. अब मैं उसकी यादों के सहारे जिंदगी के बाकी दिन गुजारूंगा. वह जहां भी गई, खुशियां फैला गई. कोई भी कभी उसकी जगह नहीं ले सकता! लव यू टेरी.'

Advertisement

बता दें कि शिखर धवन 9 अप्रैल को आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. 7 अप्रैल से IPL का 11वां सीजन शुरू होने वाला है, जिसके बाद करीब दो महीने तक शिखर धवन समेत तमाम क्रिकेटर परिवार से दूर इस टूर्नामेंट में व्यस्त हो जाएंगे.

विराट कोहली बोले- कश्मीर पर आफरीदी के बयान का नहीं करता समर्थन

श्रीलंका में निदहास ट्राई सीरीज में धवन ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने शुरुआत के दो मैचों में दो अर्धशतक जमाए. इनमें एक 90 रनों की शानदार पारी है. हालांकि, सीरीज के आखिरी दो मैचों में वह ज्यादा कामयाब नहीं रहे, लेकिन पहले के मैच में टीम इंडिया को कामयाबी उन्होंने ही दिलाई.

5 मैचों की 5 पारियों में शिखर ने 198 रन बनाए. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे नंबर पर रहे. सबसे ज्यादा रन इस सीरीज में श्रीलंका के कुशल परेरा ने बनाए. परेरा ने 4 मैचों में 204 रन बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement