इस अफ्रीकी दिग्गज ने कहा- टेस्ट में भारत के रवैये से निराश था

पोलाक ने कहा कि क्या भारत वनडे सीरीज जीतकर संतुष्ट होगा जबकि उनकी प्राथमिकता टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करने की होनी चाहिए थी.

Advertisement
शॉन पोलाक शॉन पोलाक

तरुण वर्मा

  • पोर्ट एलिजाबेथ,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने भारत के अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनाये गए रवैये और प्राथमिकताओं के दिशाहीन होने की आलोचना करते हुए कहा कि भले ही उन्होंने ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत ली हो लेकिन तैयारियों की कमी उनके लिए बाधा बनी.

पोलाक ने कहा, ‘मैं उनकी बल्लेबाजी से थोड़ा निराश था. जब वे इस दौरे पर आए थे तो मैंने सोचा था कि यह उनकी मजबूती साबित होगी. लेकिन टेस्ट सीरीज में वे जिस तरह से खेले, मैं उससे थोड़ा निराश हुआ.'

Advertisement

कोहली बोले- आखिरी वनडे में होंगे कुछ बदलाव, 5-1 से जीत पर फोकस

उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भारत वनडे सीरीज जीतकर संतुष्ट होगा जबकि उनकी प्राथमिकता टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करने की होनी चाहिए थी.

पीटीआई के मुताबिक पोलाक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें पता चल गया था कि तैयारियों के हिसाब से उन्हें यहां थोड़ा और समय पहले आ जाना चाहिए था. मुझे लगता है कि आपके सही लक्ष्य क्या हैं और आप क्या हासिल करना चाहते हो, यह इस पर निर्भर करता है.'

उन्होंने कहा, ‘अगर आप देश से बाहर टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हो तो आपको इसे ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए. प्राथमिकता का मतलब ज्यादा तैयारी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement