5 साल पहले चेन्नई के खिलाफ वॉटसन ने जड़ा था शतक, आज किया हिसाब बराबर

शेन वॉटसन ने शुक्रवार को अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक लगाया है.

Advertisement
शेन वॉटसन शेन वॉटसन

तरुण वर्मा

  • पुणे ,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने शुक्रवार को अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक लगाया है. वॉटसन के शानदार शतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे में राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

कभी राजस्थान के लिए खेलते हुए CSK के खिलाफ ठोका था शतक

Advertisement

आपको बता दें कि पहली बार राजस्थान के खिलाफ खेल रहे वॉटसन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने 22 अप्रैल 2013 को चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में 58 गेंदों में 101 रन बनाए थे. हालांकि उस मैच में राजस्थान उनके शतक के बावजूद हार गई थी.

5 साल बाद किया हिसाब बराबर

5 साल बाद अब IPLके 11वें सीजन में वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया. इस मैच में शेन वाटसन के शानदार शतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 204 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

वॉटसन ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा, ये उनका आईपीएल करियर में तीसरा शतक है. वॉटसन ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए. वॉटसन ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. आईपीएल में वॉटसन का यह सर्वोच्च स्कोर है.

Advertisement

IPL 11 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

IPL के 11वें सीजन में शतक जमाने वाले वॉटसन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे.

वॉटसन ने अंबाती रायडू (12) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन, रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 81, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5) के साथ तीसरे विकेट के लिए 20, सैम बिलिंग्स (3) के साथ चौथे विकेट के लिए 10 और ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.

लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स का अहम अंग रहे वॉटसन ने अपनी इस पूर्व टीम के कमजोर आक्रमण और लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाया. उन्हें पहले दो ओवरों में दो जीवनदान मिले. दोनों अवसरों पर राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच छोड़ा. इनमें से पहला कैच काफी आसान था. त्रिपाठी की इस गलती की सजा रायल्स के गेंदबाजों को भुगतनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement