Shane Warne: शेन वॉर्न को MCG में दी जाएगी आखिरी श्रद्धांजलि, जुटेंगे हजारों प्रशंसक

महान स्पिनर शेन वॉर्न को को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वॉर्न की श्रद्धांजलि सभा में उनके तीन बच्चे ब्रुक, जैक्सन और समर भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Shane Warne (getty) Shane Warne (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • एमसीजी में दी जाएगी वॉर्न को श्रद्धांजलि
  • मुरलीधरन के बाद टेस्ट के सफलतम गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को बुधवार (30 मार्च) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान कई जाने माने शख्सियतों के साथ हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद रहेंगे. वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे श्रद्धांजलि सभा शुरू होगी.

Advertisement

गैटिंग को डाली थी यादगार गेंद

क्रिकेट के मैदान के अंदर अपनी स्पिन बॉलिंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले वॉर्न मैदान के बाहर अपनी शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों में पर इंग्लैंड के दिग्गज माइक गैटिंग को बोल्ड कर 1990 के दशक में लगभग खत्म हो चुकी लेग स्पिन की कला को नया जीवन दिया था. उस बॉल को 'सदी की बेस्ट गेंद' कहा गया था.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्न ने भारतीय उपमहाद्वीप, कैरेबियाई देशों और साउथ अफ्रीका में भी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया.

पचास हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे

बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होने वाली उनकी श्रद्धांजलि सभा में 50,000 से अधिक लोग जुटेंगे. वॉर्न के लिए इस मैदान से कई यादें जुड़ी हैं. उन्होने इसी मैदान पर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया और यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद स्टैंड्स के बड़े क्षेत्र का नामकरण उनके नाम पर होगा तो वही मैदान के बाहर लगी उनकी स्टेच्यू पर लोग श्रद्धांजलि देंगे.

Advertisement

इंग्लैंड के 1993 एशेज दौरे पर वॉर्न के साथ गए टीम के साथी और बाद में टीम के कप्तान रहे मार्क टेलर ने उन पर बनी सीरीज ‘शेन’ में कहा, ‘उस दौरे में हमें लगा कि हमारे पास ऐसा हथियार है जो दुनिया में किसी के पास नहीं है.’

इयान बॉथम ने कहा, ‘उन्होंने उस दौर में टेस्ट क्रिकेट की पूरी अवधारणा बदल दी. उसने क्रांति ला दी. वह ‘बॉक्स ऑफिस (टिकट खिड़की’ का सितारा था, जिन्हें देखने दर्शक आते थे.'

वॉर्न ने चटकाए थे 708 टेस्ट विकेट

शेन वॉर्न 2007 में तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बाद में मुथैया मुरलीधरन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था. वॉर्न ने अक्सर खुद को एक साधारण ऑस्ट्रेलियाई के रूप में वर्णित किया था, जिसे बीयर पीना और मजाक करना पसंद था.

वॉर्न की श्रद्धांजलि सभा में उनके तीन बच्चे ब्रुक, जैक्सन और समर भी मौजूद रहेंगे. इस दो घंटे के कार्यक्रम को पूरे ऑस्ट्रेलिया में लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसमें संगीत प्रदर्शन के साथ-साथ भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी वीडियो के जरिए श्रद्धांजलि देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement