Shahid Afridi: 'मेरी बेटी ने लहराया था भारत का झंडा,' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का बड़ा दावा

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे जहां दोनों टीमों को एक-एक जीत हासिल हुई थी. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. आफरीदी ने कहा है कि उनकी छोटी बेटी ने चार सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय झंडा लहराया था.

Advertisement
शाहिद आफरीदी शाहिद आफरीदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो रोमांचक मुकाबले खेले गए थे. पहले ग्रुप-स्टेज में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जहां भारत ने हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड खेल की बदौलत पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए सुपर-चार के मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया था.

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शाहिद आफरीदी ने कहा है कि उनकी छोटी बेटी ने चार सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय झंडा लहराया था. आफरीदी ने समा टीवी से कहा कि उनका परिवार 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला देखने गया था. आफरीदी के मुताबिक उन्हें उनकी पत्नी ने कहा था कि मैच देखने आए फैन्स में से 90 प्रतिशत भारतीय सपोर्टर्स थे.

Advertisement

क्लिक करें- उर्वशी रौतेला पर हुआ सवाल, तो पाकिस्तान के नसीम शाह बोले- मुझे पता नहीं वो कौन है?

शाहिद आफरीदी ने कहा, 'हां मुझे पता चला कि वहां भारतीय फैन्स ज्यादा थे. मेरी फैमिली वहां पर बैठी हुई थी. मुझे वीडियोज भेजे जा रहे थे जिसे मैं देख रहा था. मेरी वाइफ मेरी बता रही थी कि सिर्फ 10 फीसदी यहां पर पाकिस्तानी हैं, बाकी 90 फीसदी इंडियन हैं. यहां तक कि वहां पर पाकिस्तानी झंडा नहीं मिल रहा था तो मेरी छोटी बेटी इंडिया का झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी. मेरे पास वीडियोज आए हैं. मैं सोच रहा था कि ट्वीट करूं या नहीं. फिर मैंने सोचा कि छोड़ देता हूं.'

विवादों में रहते आए हैं शाहिद आफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन उनका यह नया दावा चौंकाने वाला है. कुछ महीने पहले शाहिद आफरीदी ने भारत को पाकिस्तान का दुश्मन देश बताया था. बाद में आफरीदी ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक के सपोर्ट में एक विवादित ट्वीट किया था.

Advertisement

शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर भी विवादों में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, यानी कि उनकी उम्र 42 साल है. साल 2019 में अफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे.‌

शाहिद आफरीदी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए हैं. वहीं 398 वनडे मैचों में शाहिद आफरीदी के नाम पर 8064 रन के अलावा 395 विकेट दर्ज हैं. स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद आफरीदी ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें 1416 रन बनाए और 98 विकेट हासिल किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement