विकेट लेने के बाद बॉलर ने मनाया ऐसा जश्न, ICC भी हो गया दीवाना, Video

सर्बिया के Ayo Mene-Ejegi का जश्न इन दिनों क्रिकेट फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आईसीसी ने भी इस जश्न के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Advertisement
Bowler Celebration Bowler Celebration

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • सर्बिया के क्रिकेटर का जश्न हुआ वायरल
  • आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के अलग-अलग सेलिब्रेशन देखने को मिलते हैं. कोई जोश में चिल्लाता है, तो किसी का डांस देखने को मिलता है. इस बीच एक नया सेलिब्रेशन सामने आया है, जो क्रिकेट फैन्स को काफी भा रहा है. सर्बिया के क्रिकेटर ने विकेट लेने के बाद कुछ ऐसा जश्न मनाया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सब रिजनल क्वालिफायर के एक मैच में सर्बिया और Isle of Man की टीमें आमने-सामने थीं. इसी मैच के दौरान जब सर्बिया के Ayo Mene-Ejegi ने विकेट लिया, तब उन्होंने गजब का सेलिब्रेशन किया. 
 

Advertisement

विकेट लेते ही उन्होंने मैदान पर गुलाटी मारी और वहीं लेट गए. जब वह लेटे हुए थे, उसी दौरान खिलाड़ियों ने आकर उन्हें हाई-फाइव दिया. Ayo Mene-Ejegi ने अपने हर विकेट के बाद ऐसा ही किया.

आईसीसी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है. ट्विटर पर भी यह वीडियो कई यूज़र्स ट्वीट कर चुके हैं. 31 साल के Ayo Mene-Ejegi ने सर्बिया के लिए 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 11 विकेट हैं. इसी महीने उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो टी-20 में उनका बेस्ट फिगर है.  
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement