सिद्धू बोले- सदियों में एक बार पैदा होता है कोहली जैसा खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दिए थे.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (FILE फोटो - PTI) नवजोत सिंह सिद्धू (FILE फोटो - PTI)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

हाल ही में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक फैन को देश छोड़ने की सलाह दी थी. अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रया दी है.

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली द्वारा अपने फैन को एंटी नेशनल कहे जाने पर कहा कि विराट कोहली देश की शान है, कोहली जैसा खिलाड़ी शताब्दियों में एक बार पैदा होता है. मैं विराट कोहली का फैन हूं. विराट बनने के लिए आपको तपस्वी बनना पड़ेगा.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दिए.

भारतीय कप्तान का कहना था कि जो लोग अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए. अपने नए ऐप पर उपलब्ध वीडियो में ट्वीट्स और इंस्टाग्राम संदेशों को पढ़ने के दौरान कोहली को एक फैन ने लिखा, 'वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मैं इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा देखना पसंद करता हूं.'

मिलर-प्लेसिस की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया चित, अफ्रीका ने जीती सीरीज

इस पर विराट जवाब देते हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाओ और कहीं दूसरी जगह रहो. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कई प्रशंसकों ने कोहली को घमंडी और अप्रिय तक कह डाला.

Advertisement

इसके अलावा सिद्धू ने क्रिकेट को मिस करने के सवाल पर कहा कि मैंने कभी कुछ भी मिस नहीं किया. मैं क्रिकेट छोड़ने के अगले दिन कमेंट्री करने लगा था. मुझे वरिष्ठ टीम में आने के लिए कहा गया तो मैंने कहा कि अभी तो मैं जवान हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement