Cricketers found carrying Alcohol: भारतीय क्रिकेटर्स के किट बैग में मिली शराब... एयरपोर्ट पर पकड़ाने के बाद मची सनसनी

भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है. चंडीगढ़ से राजकोट वापस जाते समय अंडर-23 क्रिकेटर्स के पास से शराब की बोतलें बरामद हुईं. अब सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने खिलाड़ियों के खिलाफ सोमवार को अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला किया.

Advertisement
चंडीगढ़ एयरपोर्ट. चंडीगढ़ एयरपोर्ट.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Cricketers found carrying Alcohol: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है. अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली हैं. इसके बाद खेल जगत में सनसनी मच गई है. अब इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होना तय है.

दरअसल, यह सारा मामला सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान सामने आया है. सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम ने 25 जनवरी को ही चंडीगढ़ को उसके घर में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम चंडीगढ़ से राजकोट वापस आ रही थी.

Advertisement

अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला

इसी दौरान जांच के बाद खिलाड़ियों की किट बैग से शराब की बोतलें मिलीं. क्रिकेटरों को जिस विमान में चढ़ना था उसके कार्गो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई. बाद में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शराब जब्त कर ली.

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने चंडीगढ़ से राजकोट वापस जाते हुए अपने अंडर-23 क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद सोमवार को अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला किया. बता दें कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है. हालांकि राज्य सरकार आगंतुकों को परमिट जारी करती है जो उसके समर्पित आउटलेट से शराब खरीद सकते हैं.

SCA ने एक बयान में कहा, 'चंडीगढ़ में एक कथित घटना हुई है, जिसे सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के संज्ञान में लाया गया है. कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की नैतिक/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.'

Advertisement

जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा

सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने बताया है कि हमें खबर मिली है कि कुछ खिलाड़ी किट बैग में शराब के साथ पकड़े गए हैं. इस मामले की अभी जांच की जा रही है. मामले की पूरी जानकारी आने के बाद ही मैं इस पर कुछ कह पाउंगा.

हिमांशु शाह ने कहा कि यदि कोई भी प्रोटोकॉल के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और उसी के अनुसार एक्‍शन लिया जाएगा. 

SCA ने कहा कि चंडीगढ़ की यह कथित घटना हमारी जानकारी में आई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. SCA की अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद इसकी सही तरह से जांच करेगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement