Sarfaraz Khan: सरफराज खान नेे सेलेक्टर्स को दिया बल्ले से जवाब, दिल्ली के खिलाफ जड़ा धुआंधार शतक

सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब गरज रहा है. 25 साल के सरफराज ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अब दिल्ली के खिलाफ भी शतकीय पारी खेल डाली. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेेट में एवरेज डॉन ब्रैडमेेन केे बाद सबसे बेस्ट है. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद सरफराज को अबतक टीम इंडिया के लिए खेेलनेे का मौका नहीं मिला है.

Advertisement
Sarfaraz Khan (@PTI) Sarfaraz Khan (@PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब सरफराज ने एक और शतकीय पारी खेलकर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया.

सरफराज खान ने 125 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में सरफराज ने 155 गेंदों का सामना किया और 16 चौके एवं चार छक्के लगाए. उनकी इस पारी का ही नतीजा था कि मुंबई की टीम पहली पारी में 293 रन बना सकी. सफराज की यह पारी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि मुंबई की टीम एक समय पर 66 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

Advertisement

25 साल के सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर का महज 36 वां मैच खेल रहे हैं, लेकिन उनकी बैटिंग डॉन ब्रैडमैन सरीखी लग रही है. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान ने 81.51 की औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. देखा जाए तो दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का एवरेज सरफराज खान से बेहतर है.

डॉन ब्रैडमैन ने 234 मैचों में 95.14 के एवरेज से 28067 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 117 शतक और 69 अर्धशतक निकले. भारत के विजय मर्चेंट इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. मर्चेंट ने 150 फर्स्ट क्लास मैचों में 71.64 की औसत से 13470 रन बनाए थे. इस दौरान मर्चेंट के बल्ले से 45 शतक ओर 52 अर्धशतक निकले थे.

Advertisement

बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच-
डॉन ब्रैडमैन- 338 पारी 28067 रन, 95.14 औसत
सरफराज खान- 53 पारी 3505 रन, 81.51* औसत
विजय मर्चेंट- 234 पारी 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 164 पारी 9921 रन, 69.56 औसत 
अजय शर्मा- 166 पारी 10120 रन, 67.46 औसत

मौजूदा रणजी सीजन में यह तीसरा शतक

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अबतक धमाकेदार खेल दिखाया है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 8 पारियों में 556 रन बनाए हैं.. इस दौरान सरफराज का एवरेज 111.20 का रहा है और उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है. सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पार्ट हैं.

ऐसी रही मुंबई की पहली पारी

टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और पृथ्वी शॉ और मुशीर खान ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की. दिविज मेहरा ने पृथ्वी शॉ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पृथ्वी शॉ 35 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुंबई की टीम का विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी हो गया और उसने 110 रन जाते-जाते अपने पांच विकेट खो दिए.

फिर सरफराज खान और शम्स मुलानी (39 रन) के बीच हुई 144 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को संकट से उबार लिया. सरफराज सातवें विकेट के तौर पर आउट हुए और उनका उनका विकेट योगेश शर्मा ने लिया. योगेश शर्मा ने कुल मिलाकर चार खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement