Sanju Samson Team India: 'BCCI क्या कर रहा है...', संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के फैन्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली, जिसके बाद फैन्स भड़क गए. फैन्स ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई द्वारा इस मामले में भेदभाव किया जा रहा है.

Advertisement
संजू सैमसन को फिर किया गया ड्रॉप संजू सैमसन को फिर किया गया ड्रॉप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, हालांकि न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे, जिसको लेकर फैन्स का गुस्सा फूट गया. क्योंकि टीम इंडिया ने संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर किया था. 

Advertisement

संजू सैमसन को मौका देने के लिए लगातार फैन्स आवाज उठाते हैं, अक्सर उन्हें मौका मिलता है लेकिन एक लंबे ब्रेक के बाद. क्योंकि तब सीनियर प्लेयर खेल रहे होते हैं, इसके अलावा उनका चयन भी लगातार टीम में नहीं होता है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया. जबकि उनकी जगह दीपक चाहर, दीपक हुड्डा की एंट्री हुई. साफ है कि दीपक हुड्डा को उनके बॉलिंग ऑप्शन की वजह से तव्वजो दी गई है. 

हालांकि संजू सैमसन के फैन्स सेलेक्शन से खफा दिखे और टॉस के कुछ ही देर में यह ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. फैन्स ने बीसीसीआई पर जानबूझकर संजू सैमसन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया, साथ ही वनडे क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड का हवाला दिया. फैन्स ने लिखा कि संजू सैमसन बीसीसीआई के लिए आसान टारगेट हैं. फैन्स ने लिखा कि एक मैच के बाद ही संजू को ड्रॉप कर दिया गया है, बीसीसीआई क्या कर रहा है.

Advertisement

•    संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड: 11 मैच, 10 पारियां, 330 रन, 66 औसत
•    वनडे में संजू सैमसन की पारियां: 46, 12, 54, 6*, 43*, 15, 86*, 30*, 2*, 36

दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत की प्लेइंग-11:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement