Salaam Cricket 2019: माइकल क्लार्क ने इस टीम को बताया वर्ल्ड कप का 'डार्क हॉर्स'

Salaam Cricket 2019: आजतक के खास कार्यक्रम के चौथे सेशन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ल्ड कप-2019 को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement
Salaam Cricket 2019 Salaam Cricket 2019

टीके श्रीवास्तव

  • लंदन,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को जगह दी है. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इस पर सहमति जताई  और वेस्टइंडीज को इस वर्ल्ड कप का 'डार्क हॉर्स' बताया. उन्होंने कहा कि यह टीम इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करने वाली है और ये सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती है.  

Advertisement

रविवार को लॉर्ड्स (लंदन) में आयोजित कॉन्क्लेव में नासिर हुसैन ने कहा कि इस वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंग्लैंड है. अगर इंग्लैंड ने अच्छा खेला तो वह फाइनल तक जरूरी पहुंचेगी. फाइनल तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड की टीम के हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं, क्लार्क ने कहा कि इंग्लैंड उनकी फेवरेट टीम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट जीत सकती है. 8 महीने में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली है. भारत को उसी की धरती पर हराया, फिर यूएई में पाकिस्तान को पटखनी दी. साथ ही अब टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी आ गए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया के जीतने की दावेदर बढ़ जाती है.

माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि जब मैं भारतीय कप्तानों के बारे में सोचता हूं तो सौरव गांगुली और एमएस धोनी के बारे में सोचता हूं. विराट उस जगह तक पहुंचने के लिए बेहतर कर रहे हैं. एक बल्लेबाज के रूप में एक दिवसीय क्रिकेट में उनके करीब कोई नहीं है. मुझे लगता है कि मैंने जिन दो महान खिलाड़ियों को देखा, वह सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा थे. फिलहाल वनडे क्रिकेट में विराट का लेवल बहुत ऊपर है.

Advertisement

इयॉन मोर्गन की कप्तानी पर नासिर हुसैन ने कहा कि वह दबाव झेल लेते हैं. वह सबसे शांत कप्तान हैं. उनकी यह आदत एमएस धोनी से मिलती जुलती है. नासिर ने कहा कि एक बार जब आप अपने ही घर में पसंदीदा टीम के रूप में एक टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपको डिलीवरी भी करनी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement