सचिन का बच्चों को मंत्र- मस्ती और पढ़ाई में करो नाबाद साझेदारी

राज्य सभा के सदस्य के रूप में तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के सेवरी में स्थित इस स्कूल में कक्षाओं के निर्माण और उनके नवीनीकरण के लिए कोष स्वीकृत किया.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर

तरुण वर्मा

  • मुंबई ,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

गुरू गोविंद सिंह तेगबहादुर हाई स्कूल के छात्रों के लिए मुंबई में बुधवार का दिन सपना साकार होने वाला रहा जब उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात और बात की.

राज्य सभा के सदस्य के रूप में तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के सेवरी में स्थित इस स्कूल में कक्षाओं के निर्माण और उनके नवीनीकरण के लिए कोष स्वीकृत किया.

पीटीआई के मुताबिक सचिन ने बच्चों के साथ बातचीत करने के अलावा उन्हें बल्ले, गेंद और फुटबाल बांटे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. स्कूल के दौरे के बाद तेंदुलकर ने संवाददाताओं के साथ बात करते हुए कहा कि वह भी शिक्षक के बेटे हैं.

Advertisement

सचिन ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय अनुभव है और मैं यहां शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा कर रहा था. मैं ऐसे परिवार से आता हूं जहां मेरे पिता (दिवंगत रमेश तेंदुलकर) कीर्ति कालेज में पढ़ाते थे, वह प्रोफेसर थे, इसलिए मुझे पता है कि वह कितने जुनूनी थे.'

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर तेंदुलकर ने बच्चों को खेल और पढ़ाई के बीच मजबूत साझेदारी बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि मस्ती करना जरूरी है, लेकिन जब पढ़ाई का समय आए तो उस पर ध्यान लगाओ, जब खेलने का समय आए तो इस पर पूरा ध्यान दो. यह महत्वपूर्ण है कि पढ़ाई और खेल के बीच मजबूत साझेदारी हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement