नस्लीय टिप्पणी पर सचिन बोले- क्रिकेट भेदभाव नहीं करता, ऐसे लोगों के लिए मैदान में कोई जगह नहीं

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा कि खेल एकजुटता के लिए है, बांटने के लिए नहीं. क्रिकेट भेदभाव नहीं करता. बैट और बॉल उन्हें पकड़ने वाले की प्रतिभा को पहचानते हैं, नस्ल, रंग, धर्म या राष्ट्रीयता को नहीं.

Advertisement
sachin tendulkar (file photo) sachin tendulkar (file photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • सचिन ने ट्वीट कर नस्लीय टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया
  • खेल एकजुटता के लिए, बांटने के लिए नहींः सचिन
  • नस्लीय कमेंट बिल्कुल भी मंजूर नहींः कोहली

सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर हुई रंगभेदी टिप्पणी पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. BCCI, कैप्टन विराट कोहली के बाद अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस हरकत पर आपत्ति जताई है.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा कि खेल एकजुटता के लिए है, बांटने के लिए नहीं. क्रिकेट भेदभाव नहीं करता. बैट और बॉल उन्हें पकड़ने वाले की प्रतिभा को पहचानते हैं, नस्ल, रंग, धर्म या राष्ट्रीयता नहीं. जो इसे नहीं समझते हैं, उनके लिए खेल के मैदान में कोई जगह नहीं है. सचिन के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैन्स ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हुए बर्ताव पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

कैप्टन कोहली ने जाहिर किया गुस्सा

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. कोहली ने कहा, 'नस्लीय कमेंट बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. बाउंड्री लाइन पर वास्तव में उपद्रवी बर्ताव की हद पार की जा रही है. मैदान पर ऐसा होते देखना दुखद है.' नाराज कोहली ने कहा, 'इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ देखने की जरूरत है और ऐसे लोगोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उदाहरण पेश करना चाहिए.' 

भेदभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्तः जय शाह

इस मसले पर BCCI सचिव जय शाह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि क्रिकेट और समाज में जातिवाद का कोई स्थान नहीं है. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बात की है.CA ने कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. BCCI और CA एक साथ खड़ा है. भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

CA ने जारी किया स्टेटमेंट 

सीए के इंटिग्रिटी एवं सुरक्षा प्रमुख सीन केरोल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है.’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज का मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने मित्रों से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.’

दर्शकों ने सिराज को 'Brown Dog' कहा था

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के सूत्रों ने मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को 'Brown Dog' कहा था. इससे पहले शनिवार को भी SCG पर नशे में धुत एक दर्शक ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement