महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले स्पिनर नाथन लियोन की प्रशंसा की.
भारत के खिलाफ एक पारी के दौरान पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में लियोन ने श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने यह उपलब्धि 30 पारियों में हासिल की जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज ने 32 पारियों में यह कारनामा किया था.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन लियोन के रूप में एक बहुत विशेष स्पिनर है. उसके पास बेहतरीन वैरिएशन है और वह पिच से उछाल व तेजी का पूरा फायदा उठाता है.’
लियोन तेंदुलकर की प्रशंसा से काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर से इस तरह की तारीफ पाना शानदार है. वह निश्चित रूप से खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. इसलिए उनसे प्रशंसा पाना बेहद सम्मान की बात है.’
aajtak.in