Happy birthday Kamblya! सचिन तेंदुलकर ने दोस्त विनोद कांबली को इस अंदाज में विश किया जन्मदिन

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का अपना जन्मदिन मना रहे हैं. महान क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त को स्पेशल बधाई दी है और इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है.

Advertisement
Sachin Tendulkar, Vinod Kambli Sachin Tendulkar, Vinod Kambli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 50 साल के हुए पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली
  • दोस्त सचिन तेंदुलकर ने दी स्पेशल बधाई

पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली आज 50 साल के हो गए हैं. हर कोई इस मौके पर उन्हें बधाई दे रहा है, लेकिन सबसे स्पेशल बधाई उनके बचपन के दोस्त और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरफ से आई है. सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर बचपन की फोटो साझा की है, साथ एक ताज़ा तस्वीर भी शेयर की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि हैप्पी बर्थडे, काम्बल्या! मैदान पर और उसके बाहर हमारे बीच जो अनगिनत यादें हैं, वह उन्हें हमेशा याद रखेंगे. तुम 50 साल का होकर कैसा महसूस कर रहे हो, इसका अनुभव जानने का इंतजार रहा है. 

सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर विनोद कांबली ने भी तुरंत रिप्लाई किया, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा कि थैंक यू मास्टर, 50 साल का होकर भी मैं एक दम जोशीला और एक छोटे बच्चे जैसा महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं, दोनों ने लंबे वक्त तक साथ में क्रिकेट खेला और अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए. एक वक्त पर दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आईं लेकिन दोनों ऐसी बातों से काफी आगे बढ़ गए.

विनोद कांबली ने साल 1991 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था, जबकि 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. विनोद कांबली अपने करियर में सिर्फ 17 टेस्ट, 104 वनडे मैच ही खेल पाए. उनके नाम 6 शतक, 17 अर्धशतक रहे.

दूसरी ओर सचिन तेंदुलकरने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और 2013 तक खेलते रहे. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे मुकाबले खेले. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के नाम 100 शतक, सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement