अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय महिला टी-20 टीम घोषित, हरमनप्रीत कप्तान

हरमनप्रीत कौर 13 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगी.

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर 13 फरवरी से शुरू होने वाली इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगी.

दौरे से पहले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम की सदस्यों से बात करके उनकी हौसलाअफजाई की थी. हरमनप्रीत के साथ स्मृति मंदाना को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

Advertisement

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए महिला टी-20 टीम का चयन कर लिया है. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.'

कोहली को देखकर नहीं लगता कि वह टेस्ट कप्तानी का दबाव झेल सकते हैं: स्मिथ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है. इसका समापन 24 फरवरी को होगा.

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच पॉचेफस्ट्रूम में, दूसरा मैच 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में, 18 फरवरी को तीसरा मैच जोहानिसबर्ग में, 21 फरवरी को चौथा मैच सेंचुरियन में और पांचवां मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), नजुहत परवीन (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकेर और राधा यादव.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement