सचिन की किताब को मिला क्रॉसवर्ड पॉपुलर अवार्ड, फैंस का कहा शुक्रिया
सचिन ने कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर के सफर का हिस्सा बनने के लिए मैं प्रशंसकों का पर्याप्त रूप से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, उनका समर्थन अतुलनीय है. 'प्लेइंग इट माइ वे' में मेरे क्रिकेट करियर और इससे बाहर के जीवन का उल्लेख है.'
Advertisement
सचिन तेंदुलकर की किताब को मिला अवार्ड
IANS
नई दिल्ली,
01 दिसंबर 2016,
अपडेटेड 7:58 PM IST
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' को आत्मकथा श्रेणी मेंक्रॉसवर्ड पॉपुलर अवार्ड से नवाजा गया. पुरस्कार के मिलने के बाद
सचिन ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
सचिन ने कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर के सफर का हिस्सा बनने के लिए मैं प्रशंसकों का पर्याप्त रूप से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, उनका समर्थन अतुलनीय है. 'प्लेइंग इट माइ वे' में
मेरे क्रिकेट करियर और इससे बाहर के जीवन का उल्लेख है.'
Advertisement
सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही
'प्लेइंग इट माइ वे ' विमोचन के पहले दिन ही दोनों फिक्शन और नॉन-फिक्शन श्रेणियों में सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही और जिसके कारण वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो
गई है.
अवार्ड मिलने से काफी खुश हूं अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' के प्रकाशक हेचेते और सह-लेखक बोरिया मजूमदार का शुक्रिया अदा करते हुए सचिन ने कहा, 'मैं इस बात को जानकार काफी खुश हूं कि इस
किताब ने 14वें रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स समारोह में पॉपुलर च्वाइस अवार्ड जीता है, मैं अपने प्रकाशक हेचेते इंडिया और बोरिया को इस बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
IANS