वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बावजूद हुई टीम इंडिया की तारीफ

मैच के दौरान वानखेड़े में मौजूद रहे तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'भाग्य ने साथ नहीं दिया साथियों. यह अच्छा मैच था और आपने अच्छी तरह से मुकाबला किया. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को फाइनल के लिये शुभकामनाएं.'

Advertisement
वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारी टीम इंडिया वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारी टीम इंडिया

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

भारत भले ही सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गया लेकिन सचिन तेंदुलकर सहित अन्य महान क्रिकेटरों ने मेजबान टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और खिलाड़ियों से निराश नहीं होने की अपील की.

मास्टर ने की टीम इंडिया की तारीफ
गौरतलब है कि भारत गुरुवार को वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल में हार गया जिससे खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसकों को भी गहरा झटका लगा. मैच के दौरान वानखेड़े में मौजूद रहे तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'भाग्य ने साथ नहीं दिया साथियों. यह अच्छा मैच था और आपने अच्छी तरह से मुकाबला किया. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को फाइनल के लिये शुभकामनाएं.'

Advertisement

प्रज्ञान ने भी बढ़ाया हौसला
भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है, यह मायने नहीं रखता कि क्या हुआ. बहुत अच्छा खेले. आपने शुरू से ही बहुत अच्छा प्रयास किया.

मैकग्रा ने पहली बार देखा ऐसा मैच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि उन्होंने वानखेड़े में भारत बनाम वेस्टइंडीज जैसा मैच पहले नहीं देखा. उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या शानदार मैच था. मैंने इस तरह का मैच कभी नहीं देखा. वेस्टइंडीज को आज रात के जश्न से उबरने के लिये अगले दो दिन मिलेंगे.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, 'परिणाम को भूल जाओ. यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच था. दो शानदार टीमें, शानदार पिच, बेजोड़ दर्शक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement