सचिन बोले- वर्ल्ड कप में बरसेंगे रन, इंग्लैंड के गर्म मौसम में गेंद नहीं होगी स्विंग

तेंदुलकर ने कहा, मुझे बताया गया है कि इंग्लैंड में काफी गर्मी होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी में भी विकेट अच्छे थे. गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं. मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए यह शानदार विकेट होगी.

Advertisement
Sachin Tendukar United Kingdom will offer beautiful batting tracks Sachin Tendukar United Kingdom will offer beautiful batting tracks

aajtak.in

  • मुबंई,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की ऐशगाह होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग नहीं लेगी.

वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं. तेंदुलकर ने यहां अपने नाम पर बने एमआईजी क्लब पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर कहा ,‘मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी में भी विकेट अच्छे थे. गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं. मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिये यह शानदार विकेट होगी.’

Advertisement

सचिन ने कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे बशर्ते बादल नहीं हो. बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है. ऐसा होगा भी तो लंबे समय नहीं, पहले ओवर तक बस.’

आखिरकार धोनी ने खोला राज, क्यों स्टंप के पीछे हैं बिजली से भी तेज

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह पूछने पर कि इसका फायदा क्या विश्व कप में मिलेगा, उन्होंने कहा ,‘किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है. यदि आप किसी भी प्रारूप में अच्छे हैं तो वह अहम है.’

तेंदुलकर ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी. उन्होंने कहा ,‘हम कुछ सप्ताह पहले मिले थे. मैने उससे कहा कि 50 हो गए और 50 साल बाकी है. वह शानदार इंसान है और बेहद भद्र भी. उसने क्रिकेट के मैदान पर कीर्तिमान बनाए हैं लेकिन उसका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement