सहवाग का 'गदाधारी' अवतार, हनुमान बनकर लिया सचिन का आशीर्वाद

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग अक्सर गॉड जी कहते हैं. सहवाग फोटो में क्रिकेट दिग्गज सचिन को भगवान राम और खुद को हनुमान बता रहा हैं.

Advertisement
वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. इस बार एक अद्भुत फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सहवाग ने खुद को सचिन का भक्त बताया हैं.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग अक्सर गॉड जी कहते हैं. सहवाग फोटो में क्रिकेट दिग्गज सचिन को भगवान राम और खुद को हनुमान बता रहा हैं. पूर्व क्रिकेटर ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब भगवान आपके साथ हों तो उनके चरणों में रहना ही अच्छा लगता है.

Advertisement

शेयर की गई तस्वीर में सहवाग हथौड़ा लिए हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सचिन के हाथ में चाय का कप लिए उन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. हैशटैग लगाते हुए उन्होंने लिखा कि यह हैमर नहीं गदा है. इन दोनों कि यह तस्वीर एक निजी कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.

 सहवाग और सचिनने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में सलामी जोड़ी की भूमिका निभाई है. दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल काफी अच्छा है और सहवाग अपने सीनियर सचिन का काफी सम्मान भी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement